जौनपुर। अन्जुमन मोहम्मदिया सिपाह के तत्वावधान में पैगम्बर मोहम्मद स.अ.व. की पैदाइश की खुशी में दिनांक 2 दिसम्बर के मुताबिक 23 रबीअव्वल 2018 बरोज इतवार जश्ने यौमुन्नवी स.अ.व. एवं जुलूस मदहे सहाबा रजि. अपनी पुरानी रवायत के मुताबिक रात्री 8 बजे पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई विधायक ने संयुक्त रूप से अखाड़ा व अंजुमन के जुलुस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कन्विनर शाकिब ने आये हुये अपने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। सदर अरशद बावर्ची, जनरल सेक्रेट्री सैफ अहमद फिरोज व खजांची मो. अख्तर अंसारी ने जुलूस को अच्छे से अच्छा करने के लिये अपनी कमेटी मजहर सिददीकी, मो. हुसैद, अबुषाद, मंषब अली, अब्दुल समद, मो. खालिद, शहाबुद्दीन, शकील अहमद, अरशद अन्सारी इन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। कमेटी ने मजबूती से सहयोग प्रदान किया। पूर्व सदर मरकजी सीरत कमेटी के अनवारूल हक गुडडू ने आज के दिन कि इस खुशी को पूरी तफसील से बयान किया। सरपरस्त दारा शमीम, मो. जमाल, मुवश्शर अंसारी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इन बच्चों की जितनी भी तारीफ कि जाय कम है। वहीं पर देखने को मिला कि न्यू लक्ष्मी व बाल संस्था द्वारा भी एक पण्डाल लगा। जिसमें शैलेष यदुवंशी व राजू यादव ने भी अपने यहां अन्जुमन व अखाड़ों के लिए पुरस्कार रखा।
पूर्व मंत्री डा. केपी यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि जश्ने यौमुन्नवी स.व.अ एवं जुलूस मदहे सहाबा रजि. पूरे महीने पूरे हिन्दुस्तान मे मनाया जाता है। मोहम्मद स.अ.व. की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने दुनिया को जो संदेश दिया। अगर उस पर काम करें तो आपसी भाईचारा और एक अच्छा संदेश जाएगा। क्योंकि उन्होंने जोड़ने का काम किया है। जिसको की आज भी लोग याद करते हैं।
इस कार्यक्रम उपस्थित मुख्य रूप से फिरोज अहमद पप्पू, अरशद अंसारी, शहजादे खान, कमालुद्दीन अंसारी, शम्स तबरेज, अंसार इदरीशी, मनोज मौर्या, लाल मोहम्मद राइनी, श्रवण जायसवाल, फिरोज अहमद, विजय सिंह बागी, अलमास सिद्दीकी, मरकजी सीरत कमेटी के सदर मजहर आसिफ आदि लोग मौजूद रहे। जुलूस का संचालन आसिफ एडवोकेट ने किया।

DOWNLOAD APP