जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी जहाँगीर पट्टी में मंगलवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया।
जौनपुर के सुइथाकला में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते लोग।
समिति के प्रचारक रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के प्रवेश से जहां एक ओर समाज दिशाहीन होता जा रहा है। वहीं हमारे संस्कारों के अलावा मानवीय मूल्यों का भी पतन हो रहा है। इसे बचाने के लिए अब सभी को आगे आना होगा। भारतीय संस्कृति के गिरावट पर क्षोभ व्यक्त करते हुए लोगों से वैलेंटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ दिवस मनाकर भारतीय संस्कृति का संरक्षण करें। विद्यालय के प्रबंधक वंश गोपाल त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नन्हे लाल पाण्डेय, बृजराज, संगीता यादव, कंचन, आशा, विशाल, दिनेश चन्द्र चतुर्वेदी, हरी प्रकाश, श्री नारायण आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP