• प्रसाद ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस के मैराथन दौड़ में हजारों ने की सहभागिता

  जौनपुर। प्रसाद ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस के बैनर तले रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित दौड़ में छात्र, छात्राओं के अलावा जिले भर से आये तमाम लोगों ने सहभागिता की। बालक वर्ग में खुटहन निवासी सचिन कुमार व बालिका वर्ग में सिकरारा निवासी सविता ने बाजी मारी।
वहीं बदलापुर निवासी अनिल सिंह एवं नीतू सरोज क्रमशः बालक व बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि अपर आरक्षी अधीक्षक नगर संजय राय व प्रसाद गु्रप आफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरमैन इं. बीपी यादव ने मेडल, नकद राशि के तौर पर प्रथम को 5100 और द्वितीय प्रतिभागियों को 3100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया।
जौनपुर में प्रसाद गु्रप आफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित मैराथन के अव्वल प्रतिभागी को
पुरस्कृत करते चेयरमैन इं. बीपी यादव एवं बगल खड़े आयोजक राजीव यादव सहित अन्य।
इसके पहले हजारों की तादाद में छात्र-छात्राओं की भीड़ पचहटियां स्थित इन्स्टीच्यूट पर एकत्रित हुई जहां क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र व ग्रुप के चेयरमैन इं. बीपी यादव ने हरी झण्डी व फीता काटकर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया। वहां से निकली दौड़ सिपाह चौराहा, नया पुल, जेसीज चौराहा होते हुये बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर पहुंचकर समाप्त हो गयी।
सभी को पुरस्कृत करते हुये इं. बीपी यादव ने यातायात सुरक्षा पर कहा कि यातायात नियमों का पालन करके हम अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि आयोजन समिति की यह एक नेक पहल है। इसके अलावा बीआरपी इण्टर कालेज के प्रबंधक आनन्द शंकर श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डा. सुभाष सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में आयोजक राजीव कुमार ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर प्रसाद गु्रप की रजिस्ट्रार रजनी देवी, प्रधानाचार्य माधवी सिंह, प्रशांत यादव, प्रतीक पाठक, संतोष यादव, राजीव वर्मा, स्वरूप चटर्जी, सीके सिंह, अमित यादव, विशाल, गोविन्द, अवनेन्द्र, मुलायम, राम प्रकाश, धर्म यादव, पीयूष सिंह, खादिम अब्बास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP