जौनपुर। महादेव की नगरी काशी की तर्ज पर जौनपुर के गोपी घाट पर अनवरत चल रही मां गोमती आरती के लिये भोजपुरी गायक राजेश तिवारी रत्न भी मुखर हो गये। उन्होंने गोमती आरती पर ‘आदि गंगा मातृ गोमती आरति तेरी गाऊं’ की प्रस्तुति की। साथ ही उनके द्वारा जारी होने वाले कैसेट का औपचारिक विमोचन भी गोपी घाट पर किया गया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त कैसेट में उन्होंने स्वर दिया है तथा लेखनी मृत्युंजय सिंह की है। गोपी घाट पर आयोजित गोमती आरती के बाद विमोचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां ओमेश्वर नाथ मन्दिर के महंत बाबा महेन्द्र नाथ त्यागी, आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम गुप्ता, बल्ला गुरू, समाजसेवी ब्रह्मेश शुक्ल, कलाकार अवनीन्द्र तिवारी, समाजसेवी मनोज तिवारी, प्रदीप सिंह ने कैसेट के प्रारूप का विमोचन किया।
इस अवसर पर रवि अग्रहरि, आलोक आर्य, तुषार शुक्ला, राहुल पाठक, विद्या प्रजापति, पंकज यादव, रमन सिंह लहरी, टिंकू, हरि अग्रहरि, सुधांशू विश्वकर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP