• रचना विशेष विद्यालय में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन 5 दिसम्बर (बुधवार) को रचना विशेष विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के मूक बघिर, मानसिक मंद एवं दृष्टिहीन बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरन श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष मिलन श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती मंजू पासवान रहीं।

खेलकूद प्रतियोगिता में जलेबी दौड़ में कृष्णा प्रथम, बाबी द्वितीय, चम्मच दौड़ में दिव्यांशू प्रथम, अम्मार द्वितीय, केला दौड़ में राजा सिंह प्रथम, शोएब द्वितीय, मेढक दौड़ में हरिओम प्रथम, अमन द्वितीय, सुईधागा दौड़ में खुशी प्रथम, श्रेया द्वितीय, टाफी दौड़ में अयान प्रथम, आदित्य द्वितीय, कुर्सी दौड़ में बाबी प्रथम, मटकी फोड़ में आकाश को प्रथम स्थान मिला।
मुख्य अतिथि श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने इन प्रतिभागी बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं इन्हें और निखारने की आवश्यकता है।
जिला समन्वयक मंजू पासवान ने कहा कि हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने किया तथा संचालन मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी प्रवक्तागण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP