जौनपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती मनायी गयी। इसको लेकर मंगलवार को जगह-जगह तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके लोगों ने श्रद्धा सुमन दिया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहीं गोष्ठी हुई तो कहीं रक्तदान करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डा. अखिलेश पाण्डेय की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी जहां उपस्थित सभी लोगों ने श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। साथ ही छात्रा सुषमा बिन्द ने ‘अटल जी हमारी दिल में जिन्दा रहेंगे’ कविता का पाठ किया। इस अवसर पर रामजीत सरोज, उा. गजाधर राय, अरूण कुमार, आशीष मिश्र, अमरेश मिश्र, लाल बिहारी यादव, डा. मंगलेश पाण्डेय, तिलकराज सिंह, सुनील निषाद, पतंजलि पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुशासन दिवस पर भारत रत्न श्री वाजपेयी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा नगर मण्डल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला महामंत्री आनन्द निषाद व नगर अध्यक्ष आलोक वैश्य ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान तमाम जरूरतमंदों को ठण्ड में राहत देने के लिये कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर अरूण मौर्य, गीता बिन्द, रामचन्द्र माली, कृष्ण कुमार साहू, शुभम गुप्ता, संजय गुप्ता, डा. कमलेश निषाद, सुधांशू विश्वकर्मा, चन्दन निषाद, पवन निषाद, अंकित कसौधन, सभासद सन्तोष मौर्य राजेश श्रीवास्तव, धर्मपाल चौधरी उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP