जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 5 नवम्बर को 22वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें साफ सफाई रंग पेट के लिये 100 लेबरों को लगाकर कार्य किया जा रहा है। एकलव्य स्टेडियम में ऐलीपैड तैयार किया गया है। साफ सफाई का कार्य चल रहा है।

स्टेडियम के सामने एकलव्य मूर्ति के पास लगे फौहारे को भी ठीक किया जा रहा है। इसी तरह से राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स, शिक्षक अतिथि गृह, अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन का सुन्दरीकरण किया जा रहा है। जहां पर फूल, पत्ती, रंग, पेट और लाईटों को लगाकर सुन्दर बनाया जा रहा है। इसी तरह से गांधी वाटिका, सरस्वती सदन का सुन्दरी करण किया जा रहा है। इसके सामने लगे फूलों और पेड़ों को सुन्दर बनाने के लिये एक दर्जन लेबरों को लगाकर टहनी और फूल पत्ति की गुड़ाई निराई करायी जा रही है।
वीर बहादुर सिंह की मूर्ति के चबूतरे और छतरी को पेन्ट कर सुन्दर बनाया गया है। मेन गेट को सुन्दर बनाने के लिये लेबर और मिस्त्री लगाये गये हैं। नये पौधों को लगाने के लिये 500 गमलों को मंगाया गया है। जिसको पेन्ट कराया जा रहा है। सुंदरता बढ़ाने के लिये 12 लेबरों को लगाकर पौधों को गमलों में लगाया जा रहा है। जिसमें एरोकेरिया, ऐरिका पाम, डिफेनवेचिया, क्रोटन ड्रेसेना, अरिेलिया, ब्लैक एम्जोरा, चाइना पाम गेदा, गेदा, इंका और गुलाब के पौधे वाराणसी से मांगाये गये हैं। इन पौधों को गांधी वाटिका, वीर बहादुर सिंह मूर्ति, अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन, शिक्षक अतिथि गृह, पुस्तकालय, सरस्वती सदन और मुख्य अतिथि गृह पर लगाकर शोभा बनाने का काम किया जा रहा है।