• रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ मनाया गया श्रीपति इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

सिकरारा, जौनपुर। गनापुर स्थित श्रीपति इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' लघु नाटिका के माध्यम से न सिर्फ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया बल्कि लोगो को बेटी बचाने का संकल्प लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। 
सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से समारोह की शुरुआत हुई। उसके बाद विद्यालय के नन्हे- मुन्ने छात्रों ने 'दादी अम्मा-दादी अम्मा मान जाओ, गुड़िया चाहे ना लाना पापा जल्दी आ जाना, हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, होली गीत, बासन्तिक गीत व सामाजिक नाटकों के मंचन के माध्यम से देश के खातिर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि देकर लोगो को भावुक कर दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारी जरूरत है, जिसके बिना स्पर्धा के दौर में सपनों को साकार करना असंभव है। इसलिए अभिभावक बच्चों को अच्छी व उच्चतम शिक्षा दिलाएं। बेटियों की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेटी को अभिशाप समझते है। जो जन्म लेने से पहले ही उसे मार देते है। ऐसी घटनाओं से न केवल समाज कलंकित होता है, बल्कि इंसानियत भी शर्मशार होती है। बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि घर की लक्ष्मी होती है। 
विद्यालय के चेयरमैन डा. दुर्गेश यादव व उनके भाई बृजेश यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व नारियल प्रदान कर अभ्यागतों का स्वागत किया। अध्यक्षता समाजसेवी चंद्र भूषण यादव, संचालन मंजू मौर्या व नितिन मिश्रा ने किया। आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरजीत मिश्रा ने ज्ञापित किया।
वक्ताओं में जिला पंचायत सदस्य डा. विक्रम यादव, पत्रकार शरद सिंह, मेजर असलम सिंह, हीरालाल यादव, विजय यादव, कमांडर संजय यादव, भैयालाल कन्नौजिया, भारती यादव, परमानन्द पटेल, आफताब, मंगेश कुमार आदि प्रमुख रहे।