जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह व प्राचार्य डा. राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, पर्यावरण गीत, एकांकी, लोक नृत्य जैसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिविर के टोली नायकों ने अपने सात दिन के प्रगति रिपोर्ट को भी प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि डा. श्री सिंह ने शिविरार्थिओ को बताया कि जीवन में सहजता, सरलता व विनम्रता होना बहुत ही जरूरी होता है। जिसने जीवन में झुकना नहीं सीखा, वह कभी भी ऊंचाइयों को नहीं छू सकता। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा. राजेश सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं में कौशल का विकास होता है तथा उनमें एक-दूसरे के सहयोग व समाजसेवा की भावना उत्पन्न होती है।
रासेयो के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सिंह ने समारोह में आये सभी लोगों का आभार जताते हुये कहा कि एनएसएस के शिविर से लोगों में देशसेवा व राष्ट्रसेवा की भावना जागृत होती है, इसलिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समाज के लिये बहुत ही जरूरी होता है।
इस अवसर पर डा. महेन्द्र सिंह, डा. जेपी सिंह, डा. जगदीश प्रसाद सिंह, डा. शिव लोचन सिंह, डा. मुरली श्याम, डा. अरूण सिंह, डा. विजय प्रताप सिंह, डा. विवेकानन्द चौबे, डा. दिलीप सिंह, डा. नीरज दुबे, डा. सत्येन्द्र यादव, डा. तेज प्रताप सिंह, डा. विनोद सिंह, डा. प्रशान्त सिंह, डा. रणविजय सिंह, डा. साधना सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, डा. दिनेश राय, डा. सचिन सिंह, डा. अजय सिंह, डा. अजय सिंह, अविनाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।