जौनपुर। सालिड वेस्ट मैनेजमेेंट में नगर पालिका परिषद द्वारा कूड़ा गिराए जाने से नाराज कुल्हनामऊ के ग्रामीणों ने सोमवार जिलाधिकारी को पत्रक सौपा। जिसमें सालिड वेस्ट मैनेजमेेंट को हटवाने व फेंके गए कचरों को हटवाने सहित सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का निर्माण अधूरा छोड़ने वाले कार्यदायी संस्था के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि कुल्हनामऊ गांव में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के विरुद्घ कार्रवाई कर कार्य को पूरा कराया जाए। उधर नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा इस समय लगातार शहर का कचरा उसी में फेंक रहा है। जिससे हंकारीपुर, दुल्लीपुर, हरबसपुर, सुंगुलपुर, फरीदाबाद, कोहड़े, सुल्तानपुर, दरवानीपुर आदि गांवों में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे निकलने वाले दुर्गंध से लोगों को जीना दुभर हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारियां भी फैलने की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने सालिड वेस्ट मैनेजमेेंट को हटवाने व फेंके गए कचरों को हटवाने सहित सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का निर्माण अधूरा छोड़ने वाले कार्यदायी संस्था के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।पत्रक देने वालों विनय कुमार सिंह, संदीप यादव, विजय यादव, राकेश पाल, शैलेश यादव, अरविंद , अमित, भीम व सभाजीत आदि रहे।