जौनपुर। बाल दिवस पर मॉडल अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक और मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय डीह जहांनिया में आर्ट एंड क्राफ्ट मेले का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने मेले में बच्चों के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किये।

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, सिकरारा ब्लाॅक के समन्वयक राजेंद्र प्रताप यादव, शैलेश चतुर्वेदी, अशोक राजभर, अनुपम श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, अटेवा के ब्लाॅक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव और आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीह जहांनिया की प्रधानाध्यापिका अमरावती देवी, अध्यापकगण लीलावती सिंह, देविका रानी, गायत्री श्रीवास्तव, वंदना सिंह, अनुदेशक दीपक यादव, शिल्पी यादव, सरिता एवं प्राथमिक विद्यालय डीह जहांनिया की प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह, अध्यापकगण राजीव कुमार, संगीता मौर्या, रमेश यादव और रीता यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन एनपीआरसी सुनील सिंह व आभार एनपीआरसी अन्नत यादव ने किया।