जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति के नेतृत्व में कायस्थ समाज के लोगों ने शुक्रवार को मुक्तेश्वर प्रसाद इंटर कालेज के प्रांगण में चित्रगुप्त महाराज की आरती व विधि विधान से पूजन किया। इसके साथ ही सामांय ज्ञान परीक्षा में अव्वल व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
सामांय ज्ञान परीक्षा में प्रथम, ‌द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को साइकिल,समाज में विशिष्ठ कार्य करने वाले लोगों व तीन शिक्षकों सहित बच्चों का प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

वहीं कायस्थ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव बच्चा भइया व ज्योतिदास को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष आजमगढ़ शीला श्रीवास्तव व विशिष्ठ अतिथि आईएएस प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव, एक्सईएन विद्युत अभिषेक श्रीवास्तव व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व संचालन डीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की। जबकि सुनील कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम मेंं पिंकी श्रीवास्तव, शशिमोहन अस्थाना, आरडी श्रीवास्तव,विजय कुमार अस्थाना, डा. अशोक कुमार अस्थाना, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,रविप्रकाश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,विपनेश श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव, व आलोक रंजन आदि उपस्थित रहे।