जौनपुर। राजकीय पालीटेक्निक में वार्षिक खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा (पूर्वीक्षेत्र) वाराणसी ने किया।
प्रधानाचार्य राज कुमार रेयन ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। मुख्य अतिथि के सामने 800 मीटर दौड़ में शशिकान्त मौर्या, सूरज यादव एवं प्रवेश यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कु. अंकिता सिंह, अंकिता कुमारी एवं निशा वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व को भी बताया और कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है अर्थात जिस प्रकार से समाज के विकास के लिए पढ़ाई जरूरी है। उसी प्रकार से खेलकूद हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एके मिश्रा, क्रीड़ाधिकारी, मो. रिजवान हाशमी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी एवं जितेन्द्र बहादुर क्रीड़ा प्रभारी, की देखरेख में सम्पन्न कराया जा रहा है।
इस अवसर पर रामकुमार, अनूप कुमार, रूपेश कुमार, डा. साधना मौर्या, रंजीता सिंह, रणजीत कुमार, प्रताप कुमार, रामचेत, कैलाश नाथ, विजय प्रकाश सिंह कमर अब्बास, संजू आदि उपस्थित रहे। संचालन शशिबाला ने किया।