जौनपुर। वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय जेसीआई के मण्डल अधिवेशन (जोन कॉन-शिवाय) में जेसीआई शाहगंज शक्ति को सर्वश्रेष्ठ महिला अध्याय घोषित किया गया।
अधिवेशन में जेसीआई शाहगंज शक्ति को कुल 16 पुरस्कार मिले जिनमें सर्वश्रेष्ठ महिला अध्याय, सर्वश्रेष्ठ महिला जेसी (सचिव अनामिका मिश्रा), सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ यूएनएसडीजी कार्यक्रम एवं सर्वश्रेष्ठ जूनियर जेसी सक्रियता का पुरस्कार प्रमुख है।
वाराणसी में आयोजित मण्डलीय अधिवेशन में सम्मान
के साथ मौजूद जेसीआई शाहगंज शक्ति की अनामिका मिश्रा।
इस आशय की जानकारी देते हुये अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में संस्था की ओर से रूचि मिश्रा, अनामिका मिश्रा, अंजू मिश्रा एवं जेजे जाह्नवी मिश्रा ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा रामलीला भवन चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट एवं ग्रामीण महिलाओं के लिये सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लगाया गया जिसके लिये विशेष पुरुस्कार मण्डल अध्य्क्ष जेएफपी नितिन कौशिक द्वारा प्रदान किये गये। अधिवेशन में मण्डल के सभी 33 अध्यायों ने भाग लिया।
सचिव अनामिका मिश्रा ने बताया कि संस्था आगे भी  समाज सेवा में बेहतर कार्य करती रहेगी। इस सफलता के लिये उन्होंने संस्था के पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार जताया।