जौनपुर। नेवढ़िया क्षेत्र के बुद्धीपुर गांव में स्थित एक तालाब के किनारे ग्रामीणों द्वारा घड़ियाल के बच्चों को देखा गया गांव में घड़ियाल आ जाने की सूचना पर धीरे-धीरे काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लेकिन किसी घड़ियाल के पास जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
काफी देर बीत जाने के बाद गांव के ही एक साहसी युवक लवकुश पटेल पुत्र कमलेश पटेल ने घड़ियाल के एक बच्चे को पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने 100 नंबर पर सूचना दिये। सूचना पर पहुंची 100 नंबर की पुलिस वन विभाग से संपर्क किये ताकि घड़ियाल के बच्चे को सुरक्षित जगह छोड़ा जा सके।
इस मौके पर विजय पटेल, संजय पटेल, रजनीश पटेल, अभिषेक पटेल, शैलेन्द्र पटेल, पप्पू पटेल, आनंद पटेल, पवन पटेल, आशीष, चंदन, अभय, राजू, सुजीत, अंकित, संदीप पटेल आदि मौजूद रहे।