जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली पर बुधवार को जगह-जगह लगाये गये पूजन पण्डाल में श्रृंगारोत्सव के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। वैसे तो बीते धनतेरस के दिन ही पूजन पण्डाल बनाकर मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी।

परम्परा के अनुसार दीपावली के दिन उपरोक्त देवी-देवता का भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही विधि-विधान से पूजा-पाठ करके महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा जहां पूजन-अर्चन किया गया, वहीं गगनचुम्बी जयघोष किया गया जिसके चलते पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।
इसी क्रम में नगर के नखास स्थित कमल नयनी लक्ष्मी पूजा समिति के पण्डाल में समाजसेविका विदिशा जायसवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रृंगार के साथ फूल, माला, फल, मिष्ठान, चुनरी के साथ पूजा-पाठ करके आरती उतारी गयी। इस अवसर पर विदिशा जायसवाल, रीता जायसवाल, बिम्मी, शालू, उजाला, सूरजा देवी, झूल्लन, तेजस्वी, तेजवी, बृजबाला जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।