मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के जमालापुर में विधानसभा कार्यालय पर अपना दल का 23वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष सुनील पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस मौके पर श्री पटेल ने किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों आदिवासी भारत के मूल निवासी की वर्तमान दर्दनीय स्थिति से अवगत होकर भारत के कमरों की लड़ाई के लिये लखनऊ में 4 नवम्बर 1995 को अपना दल का स्थापना के तमाम पिछड़ों व किसानों को राजनैतिक चेतना जगाया।
जौनपुर के मड़ियाहूं अन्तर्गत जमालापुर में पार्टी का स्थापना
दिवस मनाते अपना दल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण।
इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि डा. सोने लाल पटेल ने जो राजनीतिक का एबीसीडी नहीं जानता था, उस कमेरा समाज को जगाकर राजनीतिक सोच व जागृति संघर्षों के बदौलत पैदा किया।
मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि जब तक किसानों, मजदूरों व कमेरों का भारत नहीं होगा तब तक भारत में सरदार पटेल के विचारों का भारत नहीं बन पायेगा। सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाना ही अपना दल का लक्ष्य है।
इस अवसर पर मिठाई लाल पटेल, अर्जुन पटेल, श्यामधारी पटेल, रामलाल पटेल, लल्लन सरोज, नन्द लाल पटेल, महेन्द्र पटेल, मनोज पटेल, डा. अरविन्द पटेल, केशव पटेल, दीपक कश्यप, आद्या प्रसाद, बसंता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।