जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शनिवार को नवागत छात्र समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने नव प्रवेशक छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र जीवन में लक्ष्य प्रधान  नीति अपनाई जानी चाहिए जिससे आप अपने लक्ष्य प्राप्त कर समाज एवं देश का उत्थान कर सके। अपने वरिष्ठ छात्रों से विश्वविद्यालय की परंपराओं को कायम रखने की सीख प्राप्त करें जिससे आप को भविष्य में सफलता प्राप्त हो।

विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि संस्था की पहचान छात्रों से है। छात्रों की पहचान उन्हें परम्परा से प्राप्त संस्कृति से है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडेय ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और डॉक्टर आशुतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. अमित वत्स, अभिषेक, अतुल, आनंद, किशन, पूजा, कामिनी, आरती, सरिता एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे। नवागत छात्र समारोह में मिस्टर फ्रेशर अच्युत गुप्ता एवं मिस फ्रेशर प्रिंसी सिंह चुनी गई। बेस्ट परफॉर्मर नवीन यादव और अंजलि साहू हुई। कार्यक्रम का संचालन अंकुश जायसवाल एवं शिवानी पांडेय ने किया।