जौनपुर। राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के नेतृत्व में सेवादारों ने रविवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जौनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के सेवादार।
ज्ञापन के माध्यम से समिति ने कहा कि भारतवर्ष में वैसे तो अंग्रेजों के समय से ही निर्दोष व सच्चाई के लिये संघर्ष करने वालों पर अत्याचार होते आ रहे हैं परन्तु आजादी दिलाने वाले शहीदों ने शायद यह कभी नहीं सोचा होगा कि अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भी ये काले अंग्रेज भारत की निर्दोष जनता का शोषण करेंगे और अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचार करेंगे। संत रामपाल जी महाराज के सेवादारों ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े धर्मनिरपेक्ष व गणतंत्र राष्ट्र में हमारे मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
समिति के जिला संयोजक रामजी दास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश दास, सुरेश दास, लालमनी दास, हजारी लाल दास, मनबोध दास, राम अधार दास सहित सैकड़ों सेवादार मौजूद रहे।