• टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में मिलीभगत से पूर्व कैबिनेट मंत्री आहत

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव से उपजे विवाद पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने पर भी हम जातिवादी सोच से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जहां दुनिया के तमाम देश इस जातिवादरूपी अभिशाप से दूर विकास के नये आयाम छू रहे हैं, वहीं हमें अफसोस है कि जनपद का प्रतिष्ठित कालेज अभी भी जातिवादी मानसिकता से नहीं उबर पा रहा है। श्री यादव ने कहा कि कालेज प्रशासन व स्वजातीय प्रत्याशी की मिलीभगत से विवाद कराकर चुनाव रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है। यह जनपद के गौरवमयी प्रतिष्ठित कालेज पर बदनुमा दाग है, क्योंकि लोकतंत्र यही कहता है कि जिसे मत अधिक मिले, उसे विजयी घोषित कर दिया जाय परंतु यहां फिर वही बात दोहराकर शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राओं का वर्गीकरण किया जा रहा है जो अशोभनीय है।
अन्त में पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि इस घटना की निन्दा की जानी चाहिये। आगे इसकी पुनरावृति न हो, इसके लिये कालेज प्रशासन को चिंतन करना चाहिये।