• आईटीआई परिसर में खुलेगा महिला आईटीआई

जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर के दीक्षान्त समारोह में 58 छात्रों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति प्रमाण दिया गया। मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह ने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य बनाकर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। यदि लक्ष्य बना लिये तो वह मंजिल दूर नहीं है। जिसको आपने लक्ष्य बनाया है। छात्रों को आगे जाने के लिये अपने माता पिता और बड़ों का आशीर्वाद चाहिए। प्रशिक्षण प्राप्त करते समय गुरू के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने कहा कि पूरे पदेश में राजकीय आईटीआई अपना स्थान बना लिया है। छात्रों को मेहनत करके ही अपने भविष्य को खोजना चाहिए। जो छात्र मेहनत करता है। उसे रोजगार पाने में देर नहीं है। वह दूसरे को भी रोजगार दे सकता है। उन्होंने कहा कि राजकीय आईटीआई में महिला आईटीआई खोलने की स्वीकृति शासन ने दे दी है। छात्रों को रोजगार देने में आईटीआई सक्षम है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सभाजीत यादव ने कहा कि यह आईटीआई रोजगार देने में सफल हो सकी है। अब छात्रों को रोजगार के लाले नहीं पड़ेंगे।
गोल्ड मेडल पाने वालों में देवेन्द्र कुमार, कुमारी अंजली, कुमारी नीलू, मोहन, प्रमोद गिरी, राजमणी, रविन्द्र कुमार, शिवकुमार, नन्दनी, मंजीत, प्रवीण, अभिषेक, संदीप, महेश, अन्तिमा, संदीप, आदर्श, उत्तम, महेश, नागेश्वर, हलकधारी, लालबहादुर, सर्वेश, मंगला, पुष्पेन्द्र, निशान्त अजय, प्रवेश, धीरेन्द्र, शुभम, प्रिति, अंजील, मनीष, सुनिल, विवेक, सुजीत, संदीप, प्रदीप तिवारी, शनी, शुभम, कुमारी आकाक्षा, धर्मेन्द्र, अनुराधा, सविनय, मेहीलाल, रणवीर, अजय, मोहन, नरेन्द्र, सभाजीत, सुनी कुमार, अतुल कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार रहे। संचालन सुनील कुशवाहा ने किया।
इस मौके पर बीबी सिंह, हरिश्चन्द्र, मुस्ताक हुसैन, एनके सिंह, अभय शर्मा, सुनील शर्मा, प्रेम नरायन पाण्डेय, एमएम जमा, सतेन्द्र देव शुक्ला, अतुल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।