जौनपुर। निदेशक खादी व ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने बताया कि खादी संस्थाओं के बने उत्पादित वस्तुओं की बिक्री को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी 5 से 20 दिसम्बर 2018 तक बीआरपी कालेज खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा।
उक्त प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से खादी व ग्रामोद्योगी उत्पादों से सम्बन्धित लगभग 75 स्टाल लगाये जाने हैं जिसमें सिल्क खादी, ऊनी, सूती खादी, लेडीज टाप, शर्ट, चादर, शाल, कम्बल, मोदि जैकेट, मोदी कुर्ता-पैजामा, रेडीमेड शर्ट्स, खादी रूमाल, आंवला, मुरब्बा, कैण्डी, बर्फी, पापड़, राजस्थानी भुजिया नमकीन, आरके लेदी, कानपुर के चर्म निर्मित उत्पाद, अगरबतती, साबुन, तेल, हर्बल एवं आयुर्वेदिक सामानों के साथ टेरा-कोटा से निर्मित मूर्तियां आदि मिलेंगे।