जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा दो दिवसीय कैंपस ड्राइव में 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
कैंपस ड्राइव में प्रबंध, विज्ञान, बी फार्मा एवं इंजीनियरिंग के 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परिसर के विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए देश के पांच कंपनियों के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय आये।

सेल की निर्देशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि 27 एवं 28 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें एटीएस इंडिया द्वारा 14, नियोक्ता एचआर सॉल्यूशन द्वारा 7, त्रियंत सॉफ्टवेयर सलूशन द्वारा 7 एवं स्टीनमेट आईएसएस द्वारा 5 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।
चयन प्रक्रिया के लिए कंपनी प्रतिनिधियों में अजय कुमार, समर, जितेंद्र सिंह, सुनील रेड्डी, लोकेश, दिव्या एम, राजेश पाल आदि ने विश्वविद्यालय में प्रक्रिया पूरी की।