• चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करने वाले सैकड़ों चिकित्सक किये गये सम्मानित

  जौनपुर। 16वां होमियोफ्रैन्ड्स साइंटिफिक सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुआ। सेमिनार के प्रथम चरण के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव रहे जिन्होंने होमियोपैथ के जनक डा. हनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
इस मौके पर होमियोफ्रैन्ड के अध्यक्ष गोरखपुर के डा. एमपी सिंह व डा. राजीव रतन राय द्वारा संकलित होमियोफ्रैन्ड स्वास्थ्य पत्रिका के 16वें अंक का विमोचन मंचाीसन अतिथियों द्वारा किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने होमियोपैथिक को सर्वसुलभ, सस्ती व साइंटिफिक चिकित्सा पद्धति बताया। साथ ही जौनपुर में होमियोपैथिक मेडिकल कालेज को पुनः स्थापित करने की मांग को सम्बन्धित तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
जौनपुर में आयोजित 16वें होमियोफ्रैन्ड्स साइंटिफिक सेमिनार एवं सम्मान समारोह में
डा. राम नारायण सिंह को सम्मानित करते अतिथि विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह एवं उपस्थित लोग।
मंच पर विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता लखनऊ के गिरीश गुप्ता, संयोजक डा. राम नारायण सिंह व आयोजक/अध्यक्ष डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, आयोजक/सचिव डा. जफरूल हसन थे। प्रथम चरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना व संचालन डा. शैलेश सिंह ने किया। इसी क्रम में लखनऊ से आये डा. निशान्त श्रीवास्तव ने थाइराइड रोग क्यों और कैसे होता है, विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
साथ ही बताया कि महिलाओं में होने वाले रोग का मुख्य कारक कैल्शियम की कमी व कैल्शियम अवशोषण की अनियमितता होती है। गाजीपुर से आये डा. विजेन्द्र सिंह ने सर्वराइकल स्पेन्डलाइटिस से बचने के लिये व्यायाम और क्लीनिकल टिप्स बताया। रायबरेली से आये डा. प्रभात श्रीवास्तव ने क्यूरेबल कैंसर के बारे में होमियोपैथ पद्धति से ठीक करने पर प्रकाश डाला। लखनऊ के डा. पंकज श्रीवास्तव होमियो आर्थो हीलिंग द्वारा आस्ट्रीरियो अर्थराइटिस पर लाइव वीडियो प्रस्तुत किया। मुरादाबाद होमियोपैथिक मेडिकल कालेज की डा. नीरज गुप्ता ने इनफल्टीलिटी के कारण पर बताया। इस सत्र के चेयर पर्सन डा. विकास मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज इलाहाबाद थे।
इसी क्रम में अवार्ड समारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने डा. राम नारायण सिंह को होमियो गौरव, डा. बीबी सिंह नवाब को लाइफ टाइम एचीवमेंट, डा. नीरज गुप्ता दिल्ली को डा. जेबीडी कास्ट्रो नेशनल, डा. विकास मिश्रा को डा. एनडी सिन्धी मेमोरियल, डा. नेहा दुबे को रत्नाकुमारी सिंह मेमोरियल, डा. विजय मिश्रा को डा. घनश्याम यादव मेमोरियल, डा. ओएसएन तिवारी को डा. ईश्वर सहाय मेमोरियल को दिया।
साथ ही जनपद के डा. एसपी सिंह, डा. बीडी पाण्डेय, डा. पन्ना लाल गौतम को वरिष्ठ चिकित्सक अवार्ड तो डा. भाष्कर शर्मा को नेशनल अवार्ड दिया। इस अवसर पर डा. अभयराज यादव, डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. सुनील श्रीवास्तव, डा. सुमित सिंह, डा. जेपी यादव, डा. शिव प्रकाश तिवारी, डा. बृजेश सिंह, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, डा. शैलेन्द्र सिंह, डा. प्रदीप सिंह, डा. नीरज सोनी, डा. विवेक पाण्डेय, डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. आशुतोष सिंह, डा. प्रतीक मिश्रा, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. आद्या प्रसाद सिंह, डा. देवेश दुबे, डा. आरपी यादव, डा. एके सिंह, डा. हरनिन्दन श्रीवास्तव, डा. प्रमोद मिश्रा, डा. शिव चन्द्र यादव, डा. सजेश विश्वकर्मा, डा. संजय यादव, डा. अमरनाथ पाण्डेय, डा. प्रमोद उपाध्याय, डा. संदीप सिंह, डा. एजाज हुसैन, डा. भक्त वत्सल, डा. अनुरूद्ध वर्मा, डा. जेएन सिंह, डा. अनिल सिंह सहित तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे। अन्त में डा. जफरूल हसन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।