सिकरारा, जौनपुर। साइबर जालसाज अपने कारनामों से भोले भाले लोगों को आये दिन चपत लगाते रहते हैं। वहीं एक वृद्ध के खाते से रहस्यमय ढंग से 15 हजार की राशि निकाल ली।
क्षेत्र के बाँकी गांव के वृद्ध भारत सिंह ने थाने में तहरीर दी कि वे बीते 6 नवम्बर को एसबीआई सिकरारा के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। खाते से एक हजार राशि निकालने के बाद उनके खाते में 15 हजार 400 की राशि शेष थी। इसके बाद वे व्यक्तिगत कार्य से बाहर चले गए। लौटे तो अपने खाते से पैसा निकालने के लिए एटीएम पर गए तो पता चला कि उनके खाते में महज चार सौ ही बचे तो वे परेशान हो गए। बैंक मैनेजर के पास गए और अपना एटीएम भी दिखाए कि एटीएम हमारे पास है तो खाते से 15 हजार कैसे निकल गए।
बैंक मैनेजर ने उनके एटीएम और खाते की जांच किया तो पता चला कि 18 नवम्बर को किसी ने एटीएम से उनके पैसे निकाल लिए। निकालने वाले की सीसी कैमरे की क्लिप भी दिखाई। सवाल यह कि बिना एटीएम बदले कैसे वृद्ध के खाते से जालसाजों ने पैसे निकाल लिए। पुलिस उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।