लखनऊ। वामपंथयों ने मंगलवार को विधान भवन के सामने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया। सभी लोग सुल्तानपुर के राहुल नगर में आयोजित शहीद मेले में शामिल होने गए करीब दो सौ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जुटे थे।
प्रदर्शनकारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले एकजुट हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजय सचिव मण्डल सदस्य श्रीप्रकाश कश्यप ने कहा कि बीते वर्ष की तरह मंगलवार को सुल्तानपुर राहुल नगर में शहीद मेले का आयोजन होना था। लेकिन ऐन वक्त पर प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर सैकड़ों की संख्या में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं सुभाषिनी अली, हीरालाल, नरोत्तम शुक्ला व शशांक पाण्डेय सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार का यह तानाशाह पूर्ण रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजाराम, राहुल, मनोज आदि लोग शामिल रहे।