जौनपुर। प्रमुख सचिव दुग्ध विकास डा. सुधीर एम बोबडे़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने पुलिस ‌की समीक्षा करते हुए जिले में जघन्य अपराधों, महिला अपराध, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के विरुद्घ अपराध, यातायात व्यवस्था एवं नियमों के अनुपालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने त्यौहार रजिस्टर, एंटी रोमियो स्क्वायड की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि थानों में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। जनपद में बढ़ रहे अपराधों का विश्लेषण करने के बाद कहा कि भविष्य में बढ़ने वाले साइबर अपराधों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर ज्यादा से ज्यादा सीसी टीवी कैमरा लगाए जाय। त्योहार नजदीक आ रहे हैं जिसकी तैयारी पहले से ही कर लें। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने त्यौहारों के मद्देनजर समस्त थानों में शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत वाणिज्यकर, स्टांप, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यागंजन सशक्तकरण महिला कल्याण ग्राम विकास विभाग, खाद्य एवं रसद, लोक निर्माण, नगर विकास/नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मुलन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, गन्ना विकास एंव चीनी उद्योग, उर्जा एवं कृषि विभाग, ग्राम्य विकास/नगर विकास एवं शहरी नियोजन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक, नियोजन, भूतत्व एवं खनिकर्म नगर विकास/पंचायती राज सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं लोक शिकायत विभाग समेत सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पांडेय से पीएचसी एवं सीएचसी में एंटीबायोटिक, एईएस, जेई, चिकनगुनिया की दवाओं की उपलब्धता की सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि योजनाओं की समीक्षा किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि.रा. आरपी मिश्रा, डीडीओ दयाराम, डीएसटीओ रामदरश यादव, सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।