• विधायक और अधिकारियों ने मिलकर पास कर लिया 6.57 अरब का बजट

जौनपुर। जिले की प्रभारी मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित जिला योजना की बैठक का जिला पंचायत सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रही कैबिनेट मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी की बातों से नाराज होकर सदस्य नारेबाजी करते बाहर निकल आए। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने पहले सदस्यों को मनाने की कोशिश की लेकिन सदस्य नहीं माने तो उनके साथ अध्यक्ष ने भी बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि बैठक में मौजूद अफसर, सांसद और विधायकों ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए प्रस्तावित ६.५७ अरब ७९ लाख का बजट बिना किसी संशोधन के मंजूर कर लिया। 
महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, एवं पर्यटन मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई थी। करीब ११:३० बजे बैठक कार्यवाही शुरू हुई। और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव ने विभिन्न विभागों से आए प्रस्तावों को पढऩा शुरू किया। तभी जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी ने कहा कि हम लोग जिला योजना समिति के सदस्य हैं फिर भी हमारे प्रस्ताव पर सोलरलाइट, हैंडपंप नहीं लगई जाती। जबकि पिछली बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव को शामिल करने का आश्वासन दिया था।
इस पर राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा कि जिला पंचायत के पास खुद भारी भरकम बजट हैं। सदस्य अपना प्रस्ताव वहीं पर दें। राज्य मंत्री की इस बात पर जिला पंचायत सदस्यों का आक्रोश भड़क गया। जिला पंचायत सदस्य जयहिंद यादव, दिनेश तिवारी, आभा सिंह, दूधनाथ निषाद, पूनम मौर्या, जेपी यादव, सुरेश यादव, नन्हकू यादव, त्रिभुवन यादव, अजय पासवान, विक्रम, गीता अग्रहरि, के साथ अन्य सदस्यों ने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया। कहा कि उनकी इस कदर उपेक्षा होगी तो वे बैठक से चले जाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रही कैबिनेट मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कह दिया कि यह आप का सदन नहीं है आप जा सकते हैं। बस इतने में ही सदस्य नारेबाजी करते बाहर निकल आए। बैठक में  सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, मडिय़ाहॅू लीना तिवारी, मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, जफराबाद डा. हरेन्द्र सिंह, बदलापुर रमेश मिश्रा, प्रतिनिधि सांसद सदर भागवत पाण्डये, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह आदि मौजूद थे।