जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से मिला।

उन्होंने बताया कि यूपीटेट की परीक्षा के गाइड लाइन में आधार कार्ड का विकल्प न होने से पात्र अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व यह विकल्प था तो कोई समस्या नहीं थी लेकिन वर्तमान में यह विकल्प नहीं है। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए डीएल, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र का विकल्प है लेकिन कुछ महिला अभ्यर्थियों के पास यह तीनों पहचान पत्र नहीं है जिससे वह परेशान है।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है। साथ ही 4 अक्टूबर को घोषित अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग है ताकि पहचान पत्र के अभाव में किसी भी अभ्यर्थी का फार्म न छूट सके। इस मौके पर शशांक मिश्रा, सर्वेश तिवारी, अंकित ओझा आदि मौजूद रहे।