• सपा पिछड़ा वर्ग के जिलास्तरीय सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
  • सम्मेलन में तमाम लोगों ने ली सपा की सदस्यताः लाल बहादुर यादव

जौनपुर। ‘जिसकी जितनी संख्या भारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के फार्मूले पर देश की गरीब जनता को उसके अधिकारों को दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। हम समाजवादी लोग तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक इस देश की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ नहीं फेंक देंगे। उक्त बातें समाजवादी पिछड़ा वर्ग के आयोजित जिलास्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दयाराम प्रजापति ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
नगर के कांशीराम सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि भारत के संविधान से देश की व्यवस्था चलती है जिसे वर्तमान सरकार नष्ट करने पर तुली हुई है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि आज समाज के दो तरह के लोग हैं। एक संविधान को जलाने वाले एवं दूसरे संविधान की रक्षा करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवाद का मूल उद्देश्य पिछड़ों व दलितों को न्याय दिलाना है। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, एमएलसी रामजतन राजभर, राष्ट्रीय सचिव लौटन राम निषाद, प्रदेश सचिव जवाहर लाल मौर्य, विधायक जगदीश सोनकर, प्रदेश सचिव सत्यवीर प्रजापति, पूर्व मंत्री राम दुलार राजभर, पूर्व मंत्री राज नारायण बिन्द, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिन्द, हरि सिंह चौहान सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि अब पिछड़ा वर्ग जागरूक हो चुका है। फूट डालो-राज करो का फार्मूला अब पिछड़ों के बीच नहीं चल पायेगा। इसके पहले मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव एवं संचालन श्याम बहादुर पाल व हिसामुद्दीन शाह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, ज्वाला प्रसाद यादव, अरशद खान, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, मंजू रानी मौर्या, पूनम मौर्या, श्रवण जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, सोचन राम विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, नन्हकू यादव, शकील अहमद, राकेश मौर्य, राम समुझ प्रजापति, भृगुनाथ चौहान, राम लाल पाल, रामधारी पाल, सुरेश यादव, गजराज यादव, शिवसंत यादव, राममूर्ति सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज इस सम्मेलन में जिन साथियों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है, उनका स्वागत है। साथ ही उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।