जौनपुर। सपा नेता रजनीश मिश्र जेल से छूटने के बाद योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में गलत नीतियों का विरोध करना योगी सरकार को नागवार गुजरा।
उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करते हुए सपा के एक अदने सिपाही को बबर्रतापूर्वक पिटाई कराते हुए जेल भेजवा दिया। यह सरकार के निक्कमेपन का जीता जागता उदाहरण है। सरकार लाठी डंडे के दम पर हम समाजवादियों को चुप नहीं करा पाएगी। सपा नेता रजनीश ने गुरूवार को जौनपुर में एक समारोह में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को काला झण्डा दिखाया था। जिससे मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठियों से पीटते हुए हिरासत में ले लिया था। 
छात्रसभा जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि छात्र विरोधी यह सरकार प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में चुनाव न कराकर छात्र विरोधी होने का प्रमाण दे दिया है। 
इस मौके पर महासचिव श्याम बहादुर पाल, अनिल यादव, अरविंद निगम, विनोद शर्मा, रवि यादव, यशवंत, संघर्ष यादव, कुंवर विकास यादव, अभिषेक यादव, नितेश यादव, राजू, गोपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।