जौनपुर। जेसी सप्ताह के तीसरे दिन गेन फार लेडीज कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिये जहरूद्दीनपुर गांव में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान सुरेन्द्र द्वारा किय गया।
जौनपुर के शाहगंज में जेसीआई शक्ति द्वारा आयोजित
 कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण महिलाएं।
 इस मौके पर डा. मौलश्री चित्रवंशी ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन पर जोर देते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र से महिला सशक्तीकरण को एक नयी दिशा मिलेगी। ग्राम प्रधान ने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुये कहा कि इस पुनीत कार्य से गरीब ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनने में मदद मिलेगी।
 अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि संस्था के सहयोग से संचालित इस केन्द्र में महिलाएं निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण लेकर घर बैठे स्वरोजगार द्वारा पैसे कमा सकेंगी। इस अवसर पर पूर्व अध्य्क्ष व शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल सहित आशा गुप्ता, गीता जायसवाल, डा. अनामिका मिश्रा, ललिता मिश्रा, जेसी सप्ताह अध्य्क्ष रीता जायसवाल, पूनम गुप्ता, अल्का गुप्ता, पूनम जायसवाल, संगीता जायसवाल, राधा, ममता गुप्ता, एकता नीलम, अनुपमा अग्रहरि, शिल्पी अग्रहरि, अंजू मिश्रा, सुशीला देवी, शशिकला, सुमन, तारा, सपना, नन्दिनी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजक मेघना वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।