जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर समस्त छात्र संगठन व छात्र नेताओं ने मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए आम छात्रों की राय मांगी। जिसमें छात्रों के साथ छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली पाठशाला है लेकिन महाविद्यालय के प्राचार्य पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर पर सचिन सिंह, उद्देश्य सिंह, विशाल सिंह, अंजली उपाध्याय, अर्पित सिंह, कुंवर राजदीप सिंह, नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा, सत्यम त्रिपाठी, धीरज सिंह, ओम, रोहन, हर्षित सिंह, अभिषेक राय, एबीवीपी के जिला संयोजक अवकाश सिंह, कौतुक उपाध्याय, अभिषेक, सछास अध्यक्ष अतुल सिंह, पवन, संजय सोनकर, शिखर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।