जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों की जांच के लिए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर गठित टास्कफोर्स टीम ने शुक्रवार को मछलीशहर विकास खंड के 105 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 51 क्षक ड्यूटी से गायब मिले। एक विद्यालय बंद मिला। पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है जबकि 46 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि टास्क फोर्स टीम की रिपोर्ट के बाद पांच स्कूलों के पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और ४६ का वेतन रोक दिया गया है। जांच में प्राथमिक विद्यालय कोटवा बंद मिला। यहां के प्रधानाध्यापक ईशनारायण पाठक को निलंबित कर दिया गया। सहायक मेहरू सिद्दीकी, सुशीला देवी, सुभाष चंद्र, प्रियंका चौरसिया का वेतन रोक दिया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधमवपुर में प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और सहायक अध्यापक छोटेलाल का वेतन रोक दिया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर खुर्द के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी को भी निंलंबित कर दिया गया है। अनुपस्थित शारदा पाल, गीता सरोज का वेतन रोक दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर में में अध्यापक प्रेमनाथ को निलंबित कर दिया गया है जबकि गीता देवी बृजभान सिंह का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय करौदी में सुरेंद्र प्रसाद गुप्त को निलंबित किया गया है जबकि अखिलेश मिश्र, राजेश यादव, सुशील यादव का वेतन रोक दिया गया है। अनुपस्थित रहने वाले अन्य शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर में प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, परसूपुर में हेडमास्टर सुरेंद्र यादव, विनोद कुमार, चंद्रभूषण, अनीता देवी, पूर्व माध्यमिक वि. श्रीनेतगंज में अरुण कुमार, राधिका पाल, प्राथमिक विद्यालय श्रीनेतगंज में जयसिंह यादव, रीतू सिंह, प्राथमिक वि. तिवारी का पूरा में प्रधानाध्यापक सुनील पांडेय,  प्रा.वि. जगदीशरपुर में राकेश दुबे, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सरोजा देवी, प्रा. वि. माधोपुर में दिनेश शर्मा, प्राथमिक वि. सरोयदेवा में वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, प्राथमिक वि. जरौना में राजीव कुमार सिंह, प्रा. वि. बेसार में माधवेंद्र प्रताप, शेखजैनपुर में खुर्शीद आलम, मीरपुर उमरी प्रा.वि में सुनीता देवी, प्रा.वि.मेदपुर बनकट में प्रीति सिंह, डमिया में लालमणि, जूनियर हाईस्कूल टिकरा में राघवेंद्र प्रताप सिंह, अदारी में जमाल यूसूफ, प्रा.वि.मीरगंज में अमीरूल हसन, पू.मा.वि.कठार में साबिर अली, खुर्शीद जमाल, प्रेमनारायण चौरसिया अनुपस्थित मिले।
पूमावि कोटवा में तलत फात्मा, प्रा.वि नोनरा खुर्द में विजय कुमार पाल, प्रा.वि.मोजार में राजकुमार यादव, सुमन यादव, पूमावि. चकदुबान में सुशील सिंह, प्रा.वि.हटिया में पूनम यादव अनुपस्थित मिली। टास्क फोर्स टीम में नगर शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव, बक्शा के मनोज यादव, रामनगर ब्लाक के बीईओ मंगरू राम, करंजाकला के सुनील कुमार, सिकरारा के राजीव कुमार यादव, मुफ्तीगंज के संजय यादव, केराकत के राजेश यादव, खुटहन के अरुण कुमार, बरसठी के जवाहरलाल यादव शामिल रहे।