जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में सोमवार को जिला मुख्यालय पर सपाजनों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेण्डा जातिवाद एवं साम्प्रदायिकता के कारण समाज को तोड़ने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में आपातकाल जैसा माहौल पैदा किया जा रहा है। बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के संविधान के साथ प्रतिदिन हमले हो रहे हैं। गरीब, कमजोर, मजदूर, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के साथ घोर अन्याय हो रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि मेहनतकश किसानों के साथ धोखा व सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। प्रदेश में चौतरफा बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म सहित हत्याओं की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल है। अन्त में महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया।
धरनासभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव एवं संचालन सुशील श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक अफजाल अहमद, श्रवण जायसवाल, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, दीपचन्द सोनकर, युवा नेता ऋषि यादव, शिवजीत यादव, आलोक यादव, रजनीश मिश्र, संजीव यादव, सभासद कृष्ण कुमार यादव, मंगला यादव पहलवान, अनिल यादव, दीपक गोस्वामी, निजामुद्दीन अंसारी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।