बस्ती। ब्लाक संसाधन केन्द्र हर्रैया पर मंगलवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब शिक्षक राजकुमार तिवारी और केन्द्र से मुक्त चपरासी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और संजय कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों के लिये भेजी जा रही किताबों का वितरण जबरिया रोक दिया और बीआरसी पर ताला लगा दिया।
बीआरसी पर खण्ड शिक्षाधिकारी ध्रुव प्रसाद जायसवाल द्वारा देख रेख में लगाये गये शिक्षक गिरजेश बहादुर सिंह ने घटना की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। गिरजेश सिंह के अनुसार बीएसए के कड़े निर्देश पर बीआरसी का ताला तो खुला किन्तु किताबों का वितरण प्रभावित हो गया। गिरजेश बहादुर सिंह ने बताया कि चपरासी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और संजय कुमार श्रीवास्तव की खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 16 अगस्त को बीआरसी से सम्बद्धता समाप्त कर दिया जिससे वे रूष्ठ थे और मूल विद्यालय जाना नहीं चाहते। इसके चलते उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। 
अनुचरों को शिक्षक राजकुमार तिवारी का संरक्षण प्राप्त है। विवाद के कारण मात्र 4 संकुल प्रभारी ही किताबें हासिल कर पाये जबकि अन्य को अनुचरों ने जबरिया लौटा दिया।