जौनपुर। भारतीय दिव्यांग टीम के कप्तान आशीष की अगुवाई में टीम ने श्री लंका को हराकर स्वदेश लौट आई। लौटने पर नई दिल्ली में चेयरमैन ऑफिस ऑफ प्रॉफिट राज्यसभा कलराज मिश्र, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी। राजनेताओं ने खेल मंत्री से मिलकर खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। खिलाड़ी 5 सितंबर को खिलाड़ी राष्ट्रपति से मिलेंगे।
बीते 20 अगस्त को भारतीय टीम आशीष की कप्तानी में टीम कोलंबो रवाना हुए थी। श्रीलंका के साथ खेले गए तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला में श्री लंका को 2-1से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।आशीष इससे पहले भी देश विदेश में जिले का नाम रौशन कर चुके हैं। आशीष नगर के वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले के निवासी हैं। आशीष की इस उपलब्धि पर पिता सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सेवानिवृत्त कर्मचारी, माँ करुणा देवी व बहन आकृति को फक्र है। आशीष की अगुवाई में टीम श्री लंका के अलावा बांग्लादेश, थाईलैंड, अफगानिस्तान दौरे पर जाकर खिताब पर कब्जा कर चुके हैं। आशीष स्वच्छ गोमती अभियान से भी जुड़े हैं।