Jaunpur News: महराजगंज ब्लाक में हुआ दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: महराजगंज ब्लाक में हुआ दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड परिसर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यह प्रशिक्षण सचिवों और पंचायत सहायकों के लिए 'स्वयं के आय स्रोत' विषय पर केंद्रित था जिसका मुख्य उद्देश्य पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है।

 कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने भाग लेते हुये कहा कि पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के आय स्रोत विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सचिवों और सहायकों से शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।

पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाए और नवाचार को अपनाया जाए। इससे विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकेंगे और ग्राम पंचायतों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

उन्होंने बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण का कार्य समय पर पूरा करने और समर्थ पोर्टल पर 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' के लिए अधिक से अधिक सुझाव एकत्र करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी उमेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह, शेष नारायण मौर्य, प्रशांत यादव, सत्येंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!