गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में अप्रेटिंसशिप मेले का आयोजन हुआ। मेले में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु ब्रिटैनिया इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0 सोमैयानगर बाराबंकी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेटिंसशिप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यथिर्यों का चयन किया गया। मेले में कुल 55अभ्यथिर्यों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 20 अभ्यथिर्यों का चयन अप्रेटिंसशिप प्रशिक्षण हेतु किया गया। 

चयनित अभ्यथिर्यों को सम्बन्धित कम्पनी द्वारा भारत सरकार अप्रेटिंसशिप योजनान्तगर्त निधार्रित स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर गौरव सिंह प्रधानाचार्य रा0औ0प्रशि0 संस्थान सिरौली गौसपुर ने अप्रेटिंसशिप प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यथिर्यों को निरन्तर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निवर्हन हेतु मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। 

इस अवसर पर सुनील सिंह अप्रेटिंसशिप मेला अधिकारी, अनुदेशकों में रामसिंह, अंकित ठाकुर, आशुतोष यादव, अखिलेश, अर्पित गुप्ता, नीरज पाण्डेय सहित अन्य कमर्चारियों ने अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।