जौनपुर। भारत कबड्डी सुपर लीग के आपरेशनल जनरल मैनेजर हम्बीर सिंह ने गुरूवार को जिला सचिव रविचन्द्र यादव के साथ बलभद्र इण्टर कालेज पाली सुबासपुर में मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह लीग देश के 12 राज्यों में आयोजित है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, बागपत, मथुरा, वाराणसी, फैजाबाद, गोरखपुर से होते हुये 17 एवं 18 जून को जौनपुर में लीग का समापन होगा। तत्पश्चात 20 एवं 21 जून को प्रदेश स्तरीय सुपर लीग का समापन होगा। जिलास्तरीय लीग की विजेता टीम को 12000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 8000 रुपया नगद के साथ मेडल व ट्राफी दी जायेगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों सहित आफिसियल्स के लिये भी कीट व खाने-पीने का प्रबन्ध है। वहीं हम्बीर सिंह ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी की छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाना एवं एकेडमी से जोड़ना है। इस दौरान राजेश सिंह, राकेश यादव, लाल साहब यादव, सुरेश यादव, शिवेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आजाद मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP