• टाइप राइटिंग इन्स्टीच्यूट में आयोजित प्रतियोगिता में अमित ने मारी बाजी
जौनपुर। परीक्षा के पहले टेस्ट मन में बैठे हिचक को बाहर निकालता है। पठन-पाठन करने वाले बच्चों को स्वयं से टेस्ट आदि देना चाहिये, ताकि परीक्षा के समय उनमें किसी भी तरह की हिचक न रह जाय। प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों को निखारने का काम करती हैं। 
उक्त बातें नगर के अटाला मस्जिद के पास संचालित उषा टाइप राइटिंग इन्स्टीच्यूट में आयोजित सम्मान समारोह में समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले संस्थान के संचालक शरद जायसवाल ने मुख्य अतिथि श्री जायसवाल का स्वागत किया जिसके बाद श्री जायसवाल ने प्रथम अमित यादव सहित निलेश चौहान, अंकुश गौतम, मो. हैदर, आशीष सोनकर, मोनिका सोनकर, संजय यादव, मो. एखलाक, धीराज यादव, विकास कुमार, शानवी अनिल, हेमंत कौशल, अनिकेश मौर्य, दुर्गेश कुमार, नेहा कुमारी, कपिल जायसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 इस दौरान संस्थान के संचालक शरद जायसवाल ने बताया कि कुल 42 प्रतिभागियों से सुसज्जित यह प्रतियोगिता बीते गणतंत्र दिवस के दिन हुई थी। इस अवसर पर प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू, आशीष कुमार, तौसीफ अहमद, अनिल जायसवाल, राघवेन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थान के निदेशक राजेश जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।