जौनपुर। बरसठी थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के कारो गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़ करते हुए २५ सौ लीटर लहन बरामद किया है। बरामद लहन का नमूना लेकर उसे नष्ट करा दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कारो गांव के ईंट भट्ठे पर अवैध शराब बनाने का कारोबार होता है। इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार बरवार ने बताया पुलिस बल के साथ कारो गांव में राजेश सिंह के ईंट भट्टे पर छापेमारी की गई। वहां कई जगह भट्ठियों पर शराब उतारी जा रही थी। चार ड्रम से 25 सौ लीटर लहन बरामद की गई।
सूचना मिली कि भट्ठा मालिक अपनी स्कार्पियो से अवैध शराब लेकर निकलने वाला है। पुलिस भट्ठा मालिक के घर पहुंच गई। दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया। गाड़ी में पलास्टिक के दो डिब्बे में 25 लीटर कच्ची शराब थी। आरोपी भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्कार्पियो, 25 लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण, ७५ टिन के डिब्बे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उधर मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार के पास एक बाइक से 22 शीशी अवैध शराब बरामद किया।




DOWNLOAD APP