• 9 नवम्बर को शक्ति कुण्ड में विसर्जित होंगी सभी प्रतिमाएः चन्द्रशेखर

जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली की शुरूआत सोमवार यानी धनतेरस से होगी जिस दिन जहां घर-गृहस्थी के सामानों की खरीददारी होगी, वहीं श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचलों तक पूजन पण्डाल बनाकर मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा बैठायी जायेगी।
जौनपुर नगर में मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर बनाया गया पूजन पण्डाल।
महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने बताया कि महासमिति के नेतृत्व में सैकड़ों पूजन समितियों का संचालन होता है। नगर के नखास, ओलन्दगंज, जोगियापुर, ताड़तला, तूतीपुर, पान दरीबा, पुरानी बाजार, सिपाह, चाचकपुर, विशेषरपुर, पचहटियां, जगदीशपुर, लाइन बाजार, रूहट्टा, नईगंज सहित तमाम जगहों पर पूजन पण्डाल लगा दिये गये हैं।
श्री निषाद ने बताया कि धनतेरस यानी 5 नवम्बर को पण्डाल में प्रतिमाएं स्थापित की जायेगीं जिनका विसर्जन नगर के नखास स्थित शक्ति कुण्ड में 9 नवम्बर को होगा।