शाहगंज, जौनपुर। प्रतिबंधित मांस लेकर जा रही टाटा एसीई वाहन को ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। तेज रफ्तार में भाग रही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी। चालक व तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गये।

जानकारी के मुताबिक वाहन सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर के अमावाकलां गांव की है जो आरओ फिल्टर पानी की सप्लाई करती है। वाहन रात एक बजे छताई खुर्द गांव से निकली। जिसमें प्रतिबंधित मांस होने के शक में ग्रामीणों ने पीछा कर लिया। पीछे लगे लोगों को देखकर चालक वाहन लेकर भागने लगा। 
अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन से तीन बोरियों में मास जब्त करते हुए उसे जमीन में दफन कर वाहन को कब्जे में लिया। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर व चालक फरार होने में सफल हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।