जौनपुर। प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 30 नवंबर को लखनऊ में होने वाले रजत जयंती समारोह में अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे। उन्होंने एससी/एसटी कानून और पदोन्नति में आरक्षण के विरोध को पार्टी का मुख्य मुद्दा बनाने की बात पहले ही कह चुके हैं। उनकी नई पार्टी का नाम जनसत्ता पार्टी हो सकता है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
शुक्रवार को डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने कही। उन्होंने अधिक से अधिक सर्मथकों को कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। पूर्व सांसद ने कहा कि रघुराज प्रताप ने कई मौकों पर सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं उत्साहवर्धन करते हुए जनता की सेवा किया है। उन्होंने हमेशा से ही गरीबों व असहायों की मदद की। ऐसे में अंबेडकर मैदान में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को भव्य बनाना सभी की जिम्मेदारी है। विधायक विनोद कुमार सरोज ने कहा कि रघुराज प्रताप क्षेत्र की जनता की मांग पर अपनी पार्टी बना रहे हैं। इस मौके पर सतीश सिंह, रोशन सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, विराज ठाकुर, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।