जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अवनीश चतुर्वेदी की हैदरपुर, सरायख्वाजा स्थित बाउंड्री गिराने, जान से मारने की धमकी व गालियां देने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सोमवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, अधिवक्ता को सुरक्षा एवं बाउंड्री पुनर्निर्माण की जिला प्रशासन से मांग किया।

अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व मंत्री बरसातू राम को दिया कि अधिवक्ता अवनीश को आरोपी ने फोन पर पहले गालियां व धमकी दी और कहा कि बिना उनसे मिले कैसे बाउंड्री घेर लिया। जब तक अधिवक्ता व पुलिस मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी बाउंड्री ध्वस्त कर सामान लेकर जा चुके थे। अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि वकीलों के खिलाफ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और बाउंड्री नहीं बनी तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता अरविंद तिवारी, जय कृष्ण लाल, अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, रवींद्र विक्रम सिंह, शैलेश मिश्र, अभिनव मिश्र, विकास तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, रमेश सोनी, पुनीत शुक्ला, अरविंद सिंह, संजीव सिंह, हंसराज चौधरी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।