• कलाकारों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन, राम व भरत ने दौड़कर लगे एक दूसरे के गले, नम हुई आँखे

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में ऐतिहासिक भरतमिलाप कार्यक्रम शनिवार बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हो गया। नगर सराय में राम एवं भरत के मिलन होने के बाद नगर में एक दर्जन दर्जन से अधिक आकर्षण झांकियो का प्रदर्शन किया गया।
रात के बारह बजते ही नगर के बीचोबीच बने सराय मोहल्ले के स्टेज पर राम व भरत दौड़ते हुए जब एक दूसरे के गले मिले तो वहाँ मौजूद हजारों लोगों की आँखे नम हो गई। हर तरफ जय श्री राम के उदघोष होने लगा। वहाँ मौजूद सभी लोग भाव विभोर होकर चोरों भाइयों के मिलन को निहारने लगे।

नगर के रामलीला मैदान में नवरात्र भर चली रामलीला सम्पन्न हो गया। उसके बाद नगर में एक दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गई। जिस पर मौजूद कलाकारों ने शिव, कृष्ण, सीता, राधा, अघोरी सहित तमाम रूपों में जगह जगह बने स्टेज के सामने अपनी कला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान रविवार भोर तक कार्यक्रम चलता रहा। पूरा नगर दिन के उजाले की तरह रात भर चमकता रहा। हर तरफ हजारों की संख्या में झालर व लाइट लगाए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन पति महमूद आलम, पूर्व चेयरमैन व महासमिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, कृपाशंकर श्रीवास्तव, पंकज शुक्ल, डॉ. तेजबहादुर यादव, संतोष जायसवाल, राजेश उमर वैश्य, राजकुमार पटवा, दिनेश चंद्र सिन्हा सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी जेएन सचान, सीओ अवधेश शुक्ल, कोतवाल अनिल कुमार सिंह सहित कई थानों की फोर्स नगर में लगातार चक्रमण कर रही थी।