रिपोर्टर:—सूरज जायसवाल
जौनपुर। जन्माष्टमी के पर्व पर राधा कृष्ण मंदिर को फूलों व झालरों द्वारा भव्य सजावट किया गया। भव्य जगमग रोशनी से आकर्षक फूल बंगले के चारों तरफ सुगंध ही सुगंध फैला रहा था।
कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर अद्भुत प्रभु की झांकियों की प्रस्तुति कर नौपेडवा बाजार को कृष्ण धाम मथुरा में बदल दिया था। भजन संध्या में डी जे ने श्री कृष्ण की भक्ति गीतों की सुंदर सुंदर प्रस्तुति कर चार चांद जब लगा दी। खाटू ना जाऊ तो जी घबराता है, रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है मिश्री मावे का एक केक मंगाया है इसको चखे गा श्याम तू तु तू हम सब बोलेगे हैप्पी बर्थडे टू यू, अरि मईया कन्हैया ने मटकी फोड़ी, एक के बाद एक गीतों पर पंचवटी महिला मंडल की सभी सखियां झूम झूम नाच नाच कर अपनी उपस्थिति दे रही थी भव्य फूलों की होली, सुदामा कृष्ण, भोले बाबा की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया और लड़कियों ने डांडिया खेला ,मटकी फोड़ हुआ,  बच्चों ने DJ पर खूब डांस किया।]
सूरज कुमार जायसवाल, संदीप कुमार, उमरवैशव, जयकुमार केसरवानी, दिलीप कुमार अग्रहरी, विशाल जयसवाल, राहुल निगम, नीरज जायसवाल बाजार वासियों की आदि लोग थे मटकी फोड़ बहुत अच्छा से हुआ।