जौनपुर: इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक बनी ग्राहकों की पहली पसन्द
AAPKIUMMID
जौनपुर। वाजिदपुर तिराहा-जेसीज चौराहा रोड निकट उत्सव मोटल स्थित वीडीएस मोटर्स डीलर-इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक में धनतेरस के दिन ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रही जिसमें नए-नए मॉडल की स्कूटर लोगों ने पसन्द किया। अधिष्ठाता सर्वेश सिंह सोनू ने बताया कि सरकार ई स्कूटर की सब्सिडी देने के कारण इस साल ई-स्कूटर बाइक पर ग्राहकों की ज्यादा रुझान रहा और लोगों ने खूब खरीदारी की। 14 बाइक हमारे फर्म से बिक्री हुई। आगे दीवाली के दिन भी बुकिंग हुई है।