सिरसागंज पुलिस ने गो तस्करी में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
AAP KI UMMID | For Advertising Contact- 8081732332
आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। जनपद के थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा एस ओ जी वह सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गो तस्करी वह पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को कब्जे से अवैध असला वह कारतूस सहित गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रचलित गोवंश तस्करी रोकथाम अभियान के अनुपालन में सर्वोच्च प्राथमिकता दर्ज अवैध गौ तस्करी को विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रचलित अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्र अधिकारी सिरसागंज के निकट पयवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज में पुलिस बल एवं एस ओ जी पुलिस टीम के आर्थिक प्रयास एवं सटीक सुरागरसी द्वारा चेकिंग के द्वारा तौफीक पुत्र फारूक निवासी खाईका थाना हथनी जिला पलवल हरियाणा वह कमालुद्दीन उर्फ काले पुत्र अन्नो निवासी मोहल्ला गोपालपुर मस्जिद के पास कस्बा थाना शमशाबाद जिला आगरा को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से दो अवैध असलहा वह जिंदा करतूत सहित बरामद किया गया है गिरफ्तारी एवं बारामती के आधार पर अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध धारा 606/ 23 धारा 3/25आम्स एक्ट बनाम तौफीक मुकदमा संख्या 607/23 धारा 3/25 एक्ट धारा कमालुद्दीन पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की जा रही है जिसमें गिरफ्तार करने वाली टीम उदयपुर सिंह मलिक थाना सिरसागंज उप निरीक्षक अमर सिंह थाना सिरसागंज उपनिरीक्षक विपिन कुमार प्रभारी सर्विलेंस नितिन त्यागी प्रभारी एसओजी मय टीम हेड कांस्टेबल विजय कुंतल पवन कुमार शिव प्रकाश आदि लोग ने गिरफ्तार किया उस्ताद के दौरान बताया कि गैंग का मुख्य सरगना चंद व छोटू हैदराबाद में देरी की आड़ में करते हैं गोद तस्करी का गोरख धंधा मुख्य सरगना के नूह मेवात के गो तस्करों से जुड़े हैं तार साथ ही गैंग के सदस्यों द्वारा गोवंश को नहर में रेलवे लाइन के किनारे भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र में सुनसान इलाकों से इकट्ठा करके ट्रैकों में बालू बेचकर बेचकर बेचकर गोवंश को लाकर करते हैं हैदराबाद के लिए तस्करी एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है गो तस्करों के अन्य पहलुओं को सामने रखते हुए पूछताछ करते हुए अभियान जारी रहेगा।